March 15, 2025

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

खीरी टाउन खीरी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता चांद मियां)–कस्बा खीरी में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी सुना गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा दद्दू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अटल बिहारी बाजपेई जी विश्व के सर्वमान्य नेता थे 2014 के बाद से भारतीय जनता पार्टी उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए कार्यक्रम में विचार रखते हुए वरिष्ठ कार्यकर्ता राम प्रकाश मिश्रा जी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया है भाजपा नेता रोहित अवस्थी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व को भारत की शक्ति का एहसास दिलाने का कार्य अटल बिहारी वाजपेई जी ने परमाणु परीक्षण कर किया इस अवसर पर मुजाहिद उल्ला खान उत्कर्ष मिश्रा आदर्श मिश्रा पूर्व नामित सभासद उर्वशी मिश्रा अंकुर गुप्ता दानिश कुरेशी रियाज सलमानी आदि सैकड़ों नागरिक उपस्थित हुए सुशासन दिवस कस्बे के सभी वार्डों में मनाया गया जहां पर उक्त लोगों के साथ उमाशंकर मिश्रा जी उपस्थित हुए।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in