दो दिवसीय ग़ैर आवासीय दूसरे दौर का प्रशिक्षण पूर्ण हुआ

लखीमपुर खीरी /उत्तर प्रदेश:(संवाददाता चांद मियां)–विकास खंड ईसानगर अन्तर्गत बी आर सी केंद्र पर चलने वाला रिमिडियल टीचिंग पर आधारित दो दिवसीय ग़ैर आवासीय दूसरे दौर का प्रशिक्षण पूर्ण हुआ ज्ञात हो यह प्रशिक्षण के अन्तर्गत शाशन की मंशा है कि कक्षा चार और पांच के छात्र छात्राओं को हिन्दी व गणित विषय मे निपुण बनाना है इस अवसर पर अखिला नंद खंड शिक्षा अधिकारी ईसानगर सुधीर त्रिपाठी ए आर पी नरेंद्र वर्मा संतोष मिश्रा दुर्गेश मिश्रा दर्जनो अध्यापक अध्यापिकाओं और मनोज मिश्रा कार्यालय सहायक कि देख रेख मे संपन्न हुआ।