दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री का बिसवां में हुआ जोरदार स्वागत

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)–अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य व उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री सरदार परविंदर सिंह शनिवार को बिसवां पहुंचे यहाँ उन्होंने प्रमुख समाजसेवी मोहित जायसवाल से शिष्टाचार भेंट की।मोहित जायसवाल व सरदार वरिंदर सिंह रिंकल ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया।
मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि उ०प्र० सरकार ने गरीबों, वंचितों व अल्पसंख्यक समाज के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनायें चलाई है। महिला स्वयं सहायता समूह व कौशल विकास के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिला है।
उन्होंने बिसवां के ताजियादारों व दरी बुनकरों की समस्याओं पर कहा कि यदि किसी को कोई भी समस्या है। तो वह उसके निदान के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार ने सबका साथ सबका विकास के तहत मदरसों के आधुनिकरण पर जोर दिया है। जिससे अल्पसंख्यक बच्चों को भी बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।
इस मौके पर मनीष जायसवाल वरिंदर सिंह मोहित जायसवाल पीयूष शर्मा चांद अंशु रस्तोगी बादल मौर्या मोहम्मद सादिक शुभम रस्तोगी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।