March 15, 2025

पत्रकार को हुआ पितृशोक

 पत्रकार को हुआ पितृशोक

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)– जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र के झरेखापुर से एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता सिद्धेश्वर सिंह (सिद्धू) के पिता परमानंद सिंह गौर (85) का आकस्मिक निधन हो गया उनके निधन की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी, अंतिम दर्शन के लिए झरेखापुर स्थित निजनिवास पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में भारी संख्या में पत्रकार बंधु, राजनैतिक, सामाजिक व भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in