अमरोहा में CAA के विरोध में प्रर्दशन के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला

अमरोहा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सिराज खान)–
अमरोहा में CAA के विरोध में प्रर्दशन के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला,
अमरोहा में वर्ष 2019 में सीएए को लेकर जमकर हुआ था विरोध प्रदर्शन ,
प्रदर्शनकारियों ने लाखों की सार्वजनिक संपत्ति को पहुंचाया था नुकसान,
अब कोर्ट के आदेश पर 86 दोषियों से नुकसान की वसूली की जाएगी,
86 अभियुक्तों से 4,26,940 रुपयों की होगी वसूली ,
कोर्ट के आदेश की कॉपी जिलाधिकारी अमरोहा को भेजी गई,
UP लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली दावा न्यायाधिकरण कोर्ट ने सुनाया फैसला,
प्रदेश में इस तरह का पहला फैसला सुनाया गया ।