March 15, 2025

हजरत बाबा मलंग शाह रहमतुल्लाह आलैह मटयरिया कर्मा के मजार पर 11 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा जश्ने अवलिया ऐ किराम.

 हजरत बाबा मलंग शाह रहमतुल्लाह आलैह मटयरिया कर्मा के मजार पर 11 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा जश्ने अवलिया ऐ किराम.

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता गुलाम नबी कुरैशी)– जनपद बलरामपुर के विकासखंड उतरौला के ग्रामसभा मटयरिया कर्मा में स्थित हजरत बाबा मलंग शाह रहमतुल्ला अलैह के मजार पर 11 मई सन 2023 को एक रोजा जश्ने अवलिया ऐ किराम का आयोजन किया जाएगा ।

जिसकी तैयारियों को लेकर आज नौजवान कमेटी के सदस्यों ने हजरत बाबा मलंग शाह रहमतुल्ला अलैह के मजार पर इकट्ठा होकर मजार के आसपास साफ-सफाई की व मजार में हो रहे तामीरी काम का जायजा लिया । तथा लोगों से मजार के तामीर व जश्न ए औलिया ऐ किराम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा जिससे हजरत बाबा मलंग शाह के मजार का बचा हुआ था तामीरी काम जल्द से जल्द पूरा हो सके । तथा जश्ने अवलिया ऐ किराम धूमधाम से मनाया जा सके।

इस अवसर पर मौलाना जमील अहमद मुशाहिदी ,मौलाना गौस मोहम्मद ,मोहम्मद नसीम ,अब्दुल हसन खां ,अब्दुल सलाम , इरशाद, रमजान ,समीउल्लाह आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in