हाफिज मोहम्मद गुलाम नबी ने 7 माह में किया कुरान शरीफ का हिफ्ज

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता गुलाम नबी कुरैशी)–- जनपद बलरामपुर के ग्राम सभा गायड़ीह में स्थित मदरसा अहले सुन्नत हसमतुल उलूम गायड़ीह में पढ़ने वाले के तालबे इल्म मोहम्मद गुलाम नबी ने महज 7 माह में पूरे कुरान शरीफ का हिफ्ज किया । मोहम्मद गुलाम नबी के महज 7 माह में पूरे कुरान शरीफ के हिफ्ज करने के अवसर पर एक तकरीरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया । जिसमें अल्लाह और उसके रसूल की बातें बताई गई तथा देश में अमन व शांति की दुआ भी मांगी गई । तथा मोहम्मद गुलाम नबी व उनके उस्ताद व मदरसे के प्रिंसिपल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया । वहीं जब इस संबंध में हाफिज मोहम्मद गुलाम नबी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस कामयाबी का सारा श्रेय अपने उस्ताद अपने माता-पिता व मदरसे के सभी अराकिनो को दिया । और बताया कि आगे और पढ़कर मैं आलिम बनना चाहता हूं ।
इस अवसर पर मदरसे के प्रबंधक जुल्फिकार अली ,सदर गुलाम नबी, निगरा अलहाज अब्दुल हन्नान , खजांची सादिक अली , सदस्य मोइनुद्दीन ,प्रधानाचार्य असरार अहमद फैजी, मौलाना आता मोहम्मद , मौलाना अब्दुल कय्यूम ,कारी बदरुद्दीन, हाफिज अब्दुल करीम, हाफिज हसमत ,हाफिज किस्मत, हाफिज गुलाम शेरे रजा ,मौलाना हामिद रजा ,गुलाम मुर्तजा ,मोहम्मद आरिफ ,शायर गुलाम अहमद रजा बलरामपुरी ,मोहम्मद अकरम रजा, अब्दुल माबूद बस्तवी ,मदरसे के शिक्षक मौलाना तय्यब अली मुशाहिदी, कारी मोहम्मद राजा मुशाहिदी, मौलाना वारिस अली नूरी, मौलाना मोहम्मद रफीक, मास्टर रहमतुल्ला ,मास्टर मोहम्मद इरफान, मास्टर अब्दुल रज्जाक ,मौलाना अली बदरुद्दूजा ,हाफिज मोहम्मद शाबान व काफी संख्या में गांव वासी व आसपास के लोग मौजूद रहे।