August 9, 2025

अनुष्का नेत्र क्लिनिक के डायरेक्टर डॉ आर के मौर्य ने गरीब असहाय जरूरतमंदों को बाटा 1000 कंबल

 अनुष्का नेत्र क्लिनिक के डायरेक्टर डॉ आर के मौर्य ने गरीब असहाय जरूरतमंदों को बाटा 1000 कंबल

शादियाबाद/गाज़ीपुर:(संवाददाता एकरार खान)–शादियाबाद कस्बा कोईरीय स्थिति अनुष्का नेत्र क्लिनिक के डायरेक्टर डॉ आरके मौर्या के द्वारा लगातार चौथे वर्ष गरीब ,मजलूम ,असहाय जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किया गया जहां एक तरफ ठंडे एकाएक बढ़ती दिखाई दे रही है इस को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर आरके मौर्य के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया ऐसे भी हर जरूरत मंद की हमेशा मदद करते रहते है जिससे लोगों में एक संदेश जा रहा है कि हम खुद के लिए तो करते हैं लेकिन दूसरों के लिए क्या कुछ करते हैं यह जो कार्यक्रम किया गया है इससे पता चल रहा है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी जखनिया आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम में आकर के स्वयं जीवन धन्य हो गया अगर ईश्वर ने हमें शक्ति और सामर्थ्यवान बनाया है तो ना केवल अपने लिए बल्कि उन लोगों के लिए भी जिनके मूल रूप से दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले संसाधन तक नहीं पहुंच पाते हैं अगर हम उनके लिए कुछ करते हैं तो स्वयं और उसे भी आनंद आता है भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गाजीपुर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि अनुष्का नेत्र क्लिनिक खुल जाने से क्षेत्र की जनता को इलाज के लिए उत्तम व्यवस्था उपलब्ध प्रदान होती है और निरंतर 4 वर्षों से कंबल वितरण कार्य कर रहे हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनारायण सिंह , संचालक शाहिद भाई, सोनू अहमद,नुरुल्लाह भाई शक्ति चौबे,अनूप कश्यप,हरिहर सिंह, दीनानाथ सिंह यादव , मुराहु राजभर, राजेश भारद्वाज ,हंसराज राजभर, रामअवतार सनेहिया,राकेश कुशवाहा,पिंटू यादव,यासीन भाई,आलम ,उपेंद्र यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in