March 15, 2025

PACL लिमिटेड कंपनी के
अभिकर्ताओं ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर जल्द भुगतान कराने व जान माल के सुरक्षा की मांग.

 PACL लिमिटेड कंपनी केअभिकर्ताओं ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर जल्द भुगतान कराने व जान माल के सुरक्षा की मांग.

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता गुलाम नबी कुरैशी)–जनपद बलरामपुर के विकासखंड श्रीदत्तगंज के अंतर्गत महादेईया मोड़ बाजार के पीएसीएल लिमिटेड कंपनी के अभिकर्ताओं ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पीएसीएल कंपनी में फंसे लोगों के पैसे का भुगतान कराने व ग्राहकों द्वारा अभिकर्ताओं को जान माल की धमकी तथा गाली गलौज करने पर रोक लगाने की मांग की है ।आपको बताते चलें पीएसीएल लिमिटेड कंपनी को माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश पर बंद कर दिया गया है । तथा उच्चतम न्यायालय के ही आदेश पर सेबी संस्था द्वारा छोटे निवेशकों के पैसे का भुगतान किया जा रहा है ।तथा जिन निवेशको के पैसे का भुगतान नहीं हो पाया है ।

उनके द्वारा अभिकर्ताओं से मारपीट व जानमाल की धमकी दी जा रही है । जिस पर रोक लगाई जाए । इन्हीं सब मांगों को लेकर पीएसीएल कंपनी लिमिटेड के अभिकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र भी दिया है । वही इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने कहा कि निवेशकों को कोर्ट के द्वारा भुगतान किया जा रहा है । जिन का भुगतान अभी नहीं हो पाया है कोर्ट द्वारा उनका भुगतान कर दिया जाएगा ‌। जिन अभिकर्ताओं के साथ निवेशकों द्वारा अभद्रता की जा रही है । वह अपने आसपास के थानों में जाकर शिकायत दर्ज कराएं अभद्रता करने वाले निवेशकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

इस अवसर पर अभिकर्ता मोहम्मद रजा , चांद बाबू , मोहम्मद अरशद , मो० शकील , खलील अहमद , इस्लाम अली , गुलाम नबी ,बदरुद्दीन आदि अभिकर्ता मौजूद रहे ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in