प्राथमिक विद्यालय भवनियापुर में तैनात प्रधानाध्यापक गिरजेश तिवारी नहीं आते विद्यालय,प्राइवेट अप्रशिक्षित महिला स्कूल बच्चों को दे रही शिक्षा

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता गुलाम नबी कुरैशी)- बलरामपुर जनपद में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के लाख प्रयास के बावजूद परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था सुधरने का नाम नही ले रहा है। जिले के शिक्षा क्षेत्र शिवपुरा अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय भवनियापुर में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक गिरजेश तिवारी नियमित विद्यालय नही आते हैं,शिक्षण कार्य स्वयं न करके एक प्राइवेट अप्रशिक्षित महिला से बच्चों को जैसे- तैसे शिक्षा दिलाई जाती है।एक ही विद्यालय में गुरू जी वर्षों से नियुक्त है।स्कूल की रंगाई- पुताई बीते दो वर्ष से नही कराई गयी है।कमरे के अन्दर टाइल्स- फर्श टूटी है।शौचालय में गंदगी की भरमार है,छात्र -छात्राओं को शौच करने स्कूल से बाहर जाना पड़ता है।मध्याह्न भोजन व बच्चों को फल- दूध नियमित नही मिलता है। बच्चों की उपस्थित कम होने के बाद भी एमडीएम में छात्रों की संख्या अधिक दर्ज की जाती है।विद्यालय में शिक्षण कार्य न होने से बच्चों की संख्या बेहद कम है। उक्त सभी आरोप ग्रामीणों ने लगाकर जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की मांग सक्षम अधिकारियों से की है।