March 15, 2025

गर्लफ्रेंड का महंगा शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी करने वाले टाइगर गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार

 गर्लफ्रेंड का महंगा शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी करने वाले टाइगर गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार

प्रयागराज:-(ब्यूरो रिपोर्ट)-संगम नगरी प्रयागराज में सिविल लाइन्स व कर्नलगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुएशातिर वाहन चोर टाइगर गैंग का भण्डाफोड़ किया है।टाइगर गैंग के सरगना सहित कुल 06 शातिर चोर गिरफ्तार व 24 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन्स व उनकी पुलिस टीम तथा थाना कर्नलगंज के प्रभारी थानाध्यक् उप निरीक्षक गोविन्द सिंह व उनकी पुलिस टीमके संयुक्त प्रयास से मुखबिर की सूचना पर शातिर वाहन चोर टाइगर गैंग के सरगना सहित 6 चोर गिरफ्तार किया गया है ।

उनके पास से चोरी की 24 मोटरसाइकिल बरामद की है । बताते चलें पुलिस लाइंस में प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी प्रयागराज ने बताया कि ये अपने गर्लफ्रैंड की शोक पूरा करने के लिए गाड़ियों की चोरी करते थे चोरी करने के बाद पिक्सल्लब सॉफ्टवेयर की मदद से फर्जी कागजात बनवा कर 20 से 25000 रुपए में ग्रामीण क्षेत्र में बेच देते थे अप पुलिस इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर भेज रही जेल!

Bureau