गाजीपुर के चर्चित उसरी कांड में मुख्तार अंसारी की आज होनी थी गवाही

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:( संवाददाता एकरार खान )– ख़बर गाजीपुर से है। जहां एमपी एमएलए कोर्ट में आज चर्चित उसरी कांड को लेकर मुख्तार अंसारी की अहम गवाही होनी थी। लेकिन मुख्तार अंसारी ईडी कस्टडी में होने के कारण आज वो गवाही के लिए पेश नहीं हो पाए । जिसको लेकर एमपी एमएलए कोर्ट ने इस मामले की अगली तिथि 3 जनवरी 2023 को निर्धारित की है। इस बात की जानकारी शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने दी है । बता दें कि कि 15 जुलाई 2001 को मुख्तार अंसारी अपने निर्वाचन क्षेत्र मऊ जा रहे थे। दोपहर करीब 12. 30 बजे मुहम्मदाबाद कोतवाली के उसरी चट्टी पर उनके काफिले पर हमलावरों ने स्वचालित हथियारों से फायरिंग की थी। इसमें मुख्तार अंसारी के गनर की मौत हो गई थी। एक हमलावर की भी मौत हुई थी। इस मामले में पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह और माफिया त्रिभुवन सिंह नामजद आरोपी है।