March 15, 2025

रेलवे जीएम गोरखपुर ने किया विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण

 रेलवे जीएम गोरखपुर ने किया विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता गुलाम नबी कुरैशी)–गोरखपुर मंडल के रेल प्रबंधक के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन शिशिर सोमवंशी व संजय यादव ने तुलसीपुर गोंडा के मध्य स्पीड ट्रायल किया। पचपेड़वा-सुभागपुर के मध्य विद्युतीकरण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। इससे पूर्व पचपेड़वा बढ़नी के मध्य एलएचएस संख्या 89 का संरक्षा निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने विशेष यान से पहुंचकर तुलसीपुर स्टेशन व आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। पूरी टीम के साथ पहुंचे रेल प्रबंधक ने व्यवस्थाएं परखीं। यात्री हाल में क्षतिग्रस्त प्लास्टर को तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया। विश्राम कक्ष की व्यवस्था से संतुष्ट नहीं दिखे। आवासीय परिसर की हालत काफी जर्जर मिली। स्टेशन अधीक्षक घनश्याम गौड़ ने उन्हें आवासीय परिसर की स्थिति से अवगत कराया। बताया कि बरसात में पानी भर जाता है। इससे रेल कर्मियों को काफी दिक्कत होती है। टिकट घर में साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए। नियमित और बेहतर सफाई होनी चाहिए। अपर मंडल रेल प्रबंधक शिशिर सोमवंशी, संजय यादव मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुज कुमार सिंह, मंडल वाणिज्य निरीक्षक मिर्जा हासिर बेग व यातायात निरीक्षक एलके दुबे मौजूद रहे। नगर उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर अंत्योदय व हमसफर ट्रेनों के ठहराव की मांग की। पार्किंग स्टैंड के कर्मियों के अवैध वसूली, आरक्षण में बिचौलियों की सक्रियता व प्लेटफार्म नंबर दो पर गंदगी को लेकर ज्ञापन सौंपा। हम आपको बताते चलें कि गोरखपुर गोंडा वाया बढ़नी रेल लाइन पर विद्युतीकरण का काम चल रहा है। इस दौरान रेल मंडल के अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। जल्द से जल्द इस विद्युतीकरण के काम को पूरा करवा करवा कर, इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों को दौड़ाने की कोशिश की जा रही है। जिससे यात्रा सुगम और तेज हो सके।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in