August 9, 2025

एसपी गाज़ीपुर द्वारा बैंक का किया गया निरीक्षण

 एसपी गाज़ीपुर द्वारा बैंक का  किया गया निरीक्षण

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश: (संवाददाता एकरार खान )– जहां आज एसपी ओमवीर सिंह ने आज जनपद मुख्यालय स्थित दो बड़े बैंकों का निरीक्षण किया।मिश्रबाजार स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा और महुआबाग स्थित आईसीआईसीआई बैंक का एसपी ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान एसपी ने बैंक में उपस्थित ग्राहकों से भी बात किया।बैंक के सीसीटीवी कैमरों के एसपी ने गहनता से निरीक्षण किया और बैंक कर्मियों से इस बाबत जानकारी ली।एसपी ने बताया कि छुट्टियों के बाद बैंक में भीड़ ज्यादा होती है और बैंक एक ऐसी जगह है जहां क्राइम की संभावना ज्यादा होती है इसलिये बैंकों का निरीक्षण किया गया है और सीसीटीवी कैमरों की कवरेज को देखा गया है कि वो कितनी एरिया को कवर कर रहे हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in