पहाड़ पर ब्लास्टिंग से हुआ हादसा

महोबा /उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–
पहाड़ पर ब्लास्टिंग से हुआ हादसा,
पहाड़ में ब्लास्टिंग होने से पत्थर की चपेट में आया युवक,
गंभीर रूप से घायल 27 वर्षीय युवक को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,
प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए झांसी किया गया रिफर,
कन्हैया पहाड़ में मुनीम बतलाया जा रहा है घायल युवक राजू,
इफको पहाड़ में ब्लास्टिंग से हुआ हादसा,
कबरई थाना क्षेत्र के मकरबई गांव का मामला।