March 15, 2025

शिविर में निशुल्क नेत्र परीक्षण के साथ जरूरतमंदों को जरूरी दवाएं और चश्मे भी मिलेंगे

 शिविर में निशुल्क नेत्र परीक्षण के साथ जरूरतमंदों को जरूरी दवाएं और चश्मे भी मिलेंगे

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)–भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से रविवार 18 दिसंबर को बिसवां की मंगरहिया बाजार स्थित सेवा कार्यालय में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। आयोजक समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार मोहित जायसवाल ने बताया कि सेवा कार्यालय में आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में सुबह 10:00 बजे से नेत्र परीक्षण कार्य प्रारंभ हो जाएगा जरूरतमंदों को चश्मे और दवाएं भी निशुल्क दी जाएंगी। इस पुनीत कार्य में अमित जायसवाल, चांद मियाँ, अंशु रस्तोगी वांछित शर्मा, जुगनू गुप्ता, वरिंदर सिंह रिंकल, सुरजीत सिंह, पीयूष मौर्या, मोनू मिश्रा, बादल मौर्या, विक्की भल्ला, मोहम्मद सादिक, जुबेर खान, मनीष नाग, राजेश सिंह, रिंकू मौर्या, अंकुर मौर्य, कमल मिश्रा, लकी श्रीवास्तव आदि का अमूल्य सहयोग मिल रहा है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in