रसिक टावर अपार्टमेंट में मजदूरों से भरी लिफ्ट भरभराकर गिरी, 1 की मौत 4 घायल

अलीगढ/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)– अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज इलाके के रसिक टावर अपार्टमेंट में मजदूरों से भरी लिफ्ट अचानक भरभरा कर गिर गई, जिसमें सवार एक मजदूर की मौत हो गई और अन्य चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, घटना की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही घायलों को उपचार हेतु JN मेडिकल में भर्ती करा दिया है जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी देते हुए मजदूर राहुल ने बताया की आज सुबह करीब 9:30 बजे मजदूर अपार्टमेंट में निर्माण कार्य कर रहे थे, इसी दौरान 5 मजदूर लिफ्ट में बैठकर ऊपर से नीचे की ओर आ रहे थे तभी अचानक लिफ्ट का तार टूट गया और लिफ्ट नीचे गिरी जिसमे सवार 5 मजदूर घायल हो गए, वहीं पुलिस द्वारा सभी को अस्पताल भेजा गया था जहां उपचार के दौरान एक मजदूर की मृत्यु हो गई और घायल चार मजदूरों का उपचार जारी है।
जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी विशाल चौधरी ने बताया कि आज सुबह पुलिस को रसिक अपार्टमेंट में लिफ्ट गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी, इलाका पुलिस मौके पर पहुंची तो लिफ्ट में बैठे 5 मजदूर घायल थे, पुलिस ने सभी को उपचार हेतु जेएन मेडिकल में भर्ती कराया था जहां एक मजदूर की मृत्यु हो गई है, फिलहाल घटना के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।