March 15, 2025

बिलावल भुट्टो द्वारा PM मोदी पर की गई टिप्पणी के विरोध में सेंटर पॉइंट पर भाजपाइयों का उग्र प्रदर्शन, जमकर हुई नारेबाजी

 बिलावल भुट्टो द्वारा PM मोदी पर की गई टिप्पणी के विरोध में सेंटर पॉइंट पर भाजपाइयों का उग्र प्रदर्शन, जमकर हुई नारेबाजी

अलीगढ/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)– पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है, वही पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद आज थाना सिविल लाइन इलाके के सेंटर पॉइंट चौराहे पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है, वहीं इस प्रदर्शन में अलीगढ़ के 7 विधानसभाओं के विधायक व 2 एमएलसी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी, उन्होंने कहा कि बिलावल भुट्टो द्वारा की गई टिप्पणी से देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है जिसके चलते देशभर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर की गई टिप्पणी अपमानजनक है और इससे बिलावल भुट्टो को शर्म आनी चाहिए, वही बिलावल भुट्टो द्वारा पीएम पर की गई टिप्पणी को लेकर आज सेंटर पॉइंट पर विरोध प्रदर्शन किया गया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in