हंसिया से महिला का गला रेतकर की हत्या

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता गुलाम नबी कुरैशी)–नगर कोतवाली के कटिया मटेरा गांव में शुक्रवार शाम गन्ना काट रही महिला की बाइक सवार अज्ञात युवक ने हंसिया से गला रेतकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
कटिया मटेरा गांव निवासी सूर्यभान की पत्नी सोमना (48) शुक्रवार को गांव के पश्चिम में अपने खेत में गन्ना काटने गई थी। शाम करीब चार बजे बाइक से एक अज्ञात युवक वहां पहुंचा। उसने सोमना से गन्ना काटने के लिए हंसिया मांगा। इसके बाद गन्ने को काटकर उसका गट्ठर बनाया।
गट्ठर बाइक के पीछे बांधने के बाद उसने अचानक सोमना पर हंसिए से हमला कर गला रेत दिया। इससे सोमना की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बाइक सवार युवक बैरागीजोत गांव की ओर भाग गया। कुछ ग्रामीणों ने बाइक सवार का पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका।
प्रभारी निरीक्षक विमलेश सिंह ने बताया कि आरोपी बाइक सवार युवक के बारे में जानकारी की जा रही है। एसपी राजेश कुमार सक्सेना व सीओ दरवेश कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
मृतका के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मृतका व एक अन्य के बीच दो दिन पहले हुए विवाद की भी जांच कर रही है। पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति का इनपुट मिलने की बात कही है। इसके आधार पर पुलिस टीमों को लगाया गया है।
एसपी राजेश कुमार सक्सेना का कहना है कि पुलिस टीमें कई दिशा में कार्य कर रही है। अभी ये पता नहीं चल सका है कि वारदात की असली वजह क्या है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हालसोमना की हत्या से परिजनों का बुरा हाल है। पति सूर्यभान किसान हैं। ट्रैक्टर चलाते हैं। इनके तीन संतान हैं। इसमें से दो की शादी हो चुकी है। घटना से गांव में सन्नाटा पसरा है।