पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में पुलिस लाइन महोबा में दंगा नियत्रंण/बलवा ड्रिल का किया गया अभ्यास-

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में एंव अपर पुलिस अधीक्षक महोबा आर0 के0 गौतम के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी लाइन/कार्यालय/याताताय सुश्री हर्षिता गंगवार द्वारा जनपद में आकस्मिक परिस्थितियों के दृष्टिगत दंगा और बलवा से निपटने व नियंत्रण हेतु रिजर्व पुलिस लाइन महोबा में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया ।
दंगा निरोधी उपकरणों जैसे डंडा/ हेलमेट/ बॉडी प्रोटेक्टर/ कैन्शील्ड/ हैण्ड गार्ड/ लेग गार्ड आदि को चेक करते हुए अल्प समय में इन उपकरणों से सुसज्जित होकर दंगा नियन्त्रण करने का अभ्यास कराया गया ।
सभी को सदैव दंगा निरोधी उपकरणों से अल्प समय में ही सुसज्जित होने, साफ-सुथरी वर्दी धारण करने, पुलिस विभाग की गरिमा बनाये रखने हेतु सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश व हिदायतें दी गयी। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक सैन्यजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।