महिला की घर में घुस कर किया जान लेवा हमला

बदायू/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता विजय गौतम)-बदायूँ में महिला पर घर में घुस कर जान लेवा हमला हुआ है । हम वता दे कि बदायूँ जिले के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के ग्राम धीमरपुरा में ज़मीनी विवाद के चलते घर मे घुसकर महिला के साथ पहले मारपीट की गई उसके वाद उसपर धारदार हथियार से जान लेवा हमला कर दिया जिसमें महिला गम्भीर हालत में घायल हो गई गयी घायल महिला को उपचार के लिए इस्लाम नगर पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया है । इस सम्बन्ध में परिजनों ने थाने में तहरीर दी है पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकद्धमा पंजिकृत कर लिपा है । और कठोर कार्यवाही करने की वात कर रही है।