March 15, 2025

राजकीय हाईस्कूल मझोरा में हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, बड़ी संख्या में शामिल हुए बच्चे

 राजकीय हाईस्कूल मझोरा में हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, बड़ी संख्या में शामिल हुए बच्चे

एआरटीओ ने बच्चों को दिलाया सड़क सुरक्षा का संकल्प, किया जागरूक

लखीमपुर खीरी:(ब्यूरो रिपोर्ट)- परिवहन विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बिजुआ ब्लॉक के राजकीय हाई स्कूल मझोरा में सड़क सुरक्षा जागरूकता का भव्य कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में एआरटीओ रमेश कुमार चौबे ने छात्र-छात्राओं को यातायात व सड़क सुरक्षा निमयो के प्रति जागरूक करते हुए लोगो को निमयों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का संकल्प भी दिलाया।

बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित हुई। सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके जहां एक और हम स्वयं की वही सामने वाले की भी जान बचा सकते हैं। दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेल्मेट का प्रयोग करना चाहिए। साथ ही चार पहिया वाहन चलाने के दौरान अपनी ओर अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट लगाए।

परिवहन विभाग की ओर से सभी छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को सड़क सुरक्षा जागरूकता मटेरियल एवं पंपलेट वितरित किए गए। अपने साथ-साथ परिवारी जनों एवं इष्ट मित्रों को भी नियमों के पालन हेतु प्रेरित करें। कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अफसरों समेत माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षक गण मौजूद रहे।

Bureau