August 8, 2025

फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो वायरल करने वाला एक व्यक्ति को तीन देशी कट्टा, एक पिस्टल एवं 28 जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।

 फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो वायरल करने वाला एक व्यक्ति को तीन देशी कट्टा, एक पिस्टल एवं 28 जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।

बेगूसराय:(संवाददाता कौनैन अली)– पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ व्यक्ति लाईसेंसी और गैर लाईसेंसी हथियारों के साथ फेसबुक ,वाट्सएप एवं ट्विटर पर फोटो अपलोड करने के बाद भय का माहौल पैदा करने वाला संदेश पोस्ट कर रहा है। जिसके बाद एसपी योगेंद्र कुमार के को उक्त शिकायत मिलने के बाद साईबर सेल को ऐसे व्यक्तियों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया था। जहां सोशल मीडिया पर लाइसेंसी हथियार को लहराने वाले व्यक्तियों को शस्त्र अधिनियम के तहत लाईसेंस रद्द करवाने की कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बताते चलें कि सोशल मीडिया पर हथियार प्रदर्शन करने वाले लोगों पर बेगूसराय पुलिस की पैनी नजर बनाते हुए। बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा निवासी राम उदारथ यादव के पुत्र रंजीत कुमार उर्फ छोटू को फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अवैध हथियार के साथ एक फोटो जोर शोर से वायरल किया जा रहा था। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर उक्त हथियार का फोटो वायरल करने वाले व्यक्ति गिरफ्तारी एवं हथियार की बरामदगी के लिए बछवाड़ा थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें सशस्त्र बल बछवाड़ा को भी शामिल किया गया। गठित टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए रंजीत कुमार उर्फ छोटु को 03 देशी कट्टा, 01 पिस्टल एवं 28 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।


ससमय पर पुलिस की त्वरित कारवाई से अवैध हथियार एवं कारतूस बरामद किया गया। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को अलग से पुरुस्कृत किया जाएगा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in