चाइल्ड लाइन की ओपेन हाउस में बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण की दी गई जानकारी

बाबा गुरुकुल एकेडमी में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम
बाराबंकी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अज़मी रिज़वी)_ चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा ओपन हाउस मीटिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बाबा गुरुकुल एकेडमी निकट नवीन सब्जी मंडी में किया गया जिस के मुख्य अतिथि विशेष किशोर पुलिस इकाई बाराबंकी से श्रीमती कमलेश सिंह व साइबर सेल से संजय कुमार गुप्ता रहे।
मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधन करते हुए कहा बच्चे हमारे देश का भविष्य है बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े उसके लिए समय-समय पर जागरूकता बहुत जरूरी है बच्चों को पुलिस से डरना नहीं चाहिए पुलिस हमेशा बच्चों की मित्र होती है बच्चों को जब भी कहीं कोई दिक्कत हो वह तुरंत पुलिस की सहायता के लिए 112 पर फोन करें या चाइल्ड लाइन 1098 पर बात करें जिससे उनकी मदद किया जा सके साइबर सेल इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता ने साहिबा द्वारा समाज में जो फ्राड चल रहा है उसके बारे में जागरूक करते हुए टोल फ्री नंबर 19305 साइबर फ्रॉड होने पर प्रयोग करने को कहा।
चाइल्डलाइन जिला समन्वयक जियालाल ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण करना चाइल्डलाइन की जिम्मेदारी है जो गांव शहर व कस्बों में जाकर बच्चों से मिलकर उन्हें जागरूक कर रही है जिससे बच्चे अनेक घटनाएं व दुर्घटनाओं से बच सके चाइल्डलाइन 1098 निशुल्क आपातकालीन सेवा है चाइल्डलाइन टीम लीडर अवधेश कुमार ने बच्चों को लैंगिक अपराध से बचने के उपाय बताते हुए सतर्क रहने को कहा साथ ही बच्चों को धूम्रपान से दूर रहने की जानकारी के साथ सड़क सुरक्षा के बारे में बच्चों को बताते हुए कहा कि जब भी बाइक चलाएं तो हेलमेट जरूर लगाएं कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें वाहन चलाते समय फोन पर बात ना करें यह अपील अपने जानने वालों से जरूर शेयर करें।
चाइल्ड लाइन टीम सदस्य प्रदीप कुमार नेट टोल फ्री नंबर 101 अग्निशमन 102 108 एंबुलेंस सेवा 112 पुलिस हेल्पलाइन 1090 महिला हेल्पलाइन 181 घरेलू हिंसा 1098 चाइल्ड लाइन 1930 साइबर सेल के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी दी विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर चाइल्ड लाइन से अंचल कुमार विद्यालय के प्रबंधक हरपाल सिंह अध्यापक संध्या सिंह रजनीश मिश्रा इलियास अहमद रामानंद तिवारी वन्य अध्यापक गण के साथ छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।