अक्शा मेडिकल स्टोर का पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा ने किया उद्घाटन

बाराबंकी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अज़मी रिज़वी)– कस्बे मे थाना चौराहे स्थित भानमऊ रोड पर निगम मार्केट मे खुले अक्शा मेडिकल स्टोर का पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने जैदपुर विधायक गौरव रावत की मौजूदगी मे फीता काटकर उद्घाटन किया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने कहाकि कस्बे मे इस तरह के बड़े मेडिकल स्टोर के खुल जाने से कस्बे के साथ ही आसपास क्षेत्र के लोगो को भी आसानी से दवाएं उपलब्ध हो जायेगी।जिससे उन्हे दवा लेने के लिए बाराबंकी नही जाना पड़ेगा।उन्होने मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर मोहम्मद साद से लोगो को उचित मूल्य पर दवा देने की बात भी कही।वही प्रोपराइटर मोहम्मद साद ने बाताया कि हमारे प्रतिष्ठान अक्शा मेडिकल स्टोर पर सभी कम्पनियो की दवाएं थोक एव फूटकर उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेगी।साथ ही पशुओ की भी दवाएं उपलब्ध है।
इस अवसर पर कस्बे के प्रमुख व्यवसायी व समाजसेवी सालिम नेता,शानू प्रधान, रिजवान संजय, सगीर प्रधान,इजहार प्रधान,मो वसीम,डाक्टर मसूद, डाक्टर रूबी वर्मा,डाक्टर नीरज,चांद खान सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद थे।