September 19, 2025
Breaking

नदी से उठाकर लगाई बालू, सेटिंग से बनेगी एमएम 11,ठेकेदार ने खुद कबूला अपना कारनामा केमरे में कैद

 नदी से उठाकर लगाई बालू, सेटिंग से बनेगी एमएम 11,ठेकेदार ने खुद कबूला अपना कारनामा केमरे में कैद

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही माफियाओं और भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने का काम कर रही हो। लेकिन झांसी में इन दिनों माफियाओ का बड़ा ही बोल बाला है। अभी विगत दिवस ही झांसी के सदर विधायक रवि शर्मा ने पार्टी में शामिल लोगो पर गंभीर आरोप लगाए थे। की सत्ता की आड़ में कुछ लोग अवेध कार्य को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही कुछ यहां देखने को मिला । जब एक ठेकेदार द्वारा चेकडेम के निर्माण में नदी की बालू को बिना किसी की अनुमति लिए ही उपयोग में ले ली। और जब इसके बारे में पूछा गया तो महोदय सांसद और विधायक से अच्छे संबंध होने का हवाला देने लगे।।

आपको बता दे की झांसी की मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पठगुवा में सुखनई नदी पर लगभग 84 लाख की लागत से चेकडैम का निर्माण किया गया।और चेकडैम के निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य न करते हुए उसे मानक विहीन बनाया गया। इतना ही नहीं ठेकेदार महोदय ने तो महाजनी दिखाते हुए नदी की बालू को ही अपने काम में उपयोग में ले ली। और जब पूछा गया की आपको बिना एमएम 11 के आपके कार्य का भुक तान केसे होगा। तो उनका जवाब सुनकर सब दंग रह गए। बोले सेटिंग से एमएम 11 बनबायेगे तब जाकर कार्य का भुकतान होगा। अब आप खुद सोचिए की क्या ठेकेदार के इस कार्य की खबर जिला प्रशासन को नहीं है। अगर है तो सत्ता की आड़ में ठेकदार पर कार्यवाही नही की गई। और अगर जिला प्रशासन को जानकारी नहीं है। तो इतने दिनों से हो रहे कार्य का क्या किसी अधिकारी ने निरीक्षण ही नहीं किया। यह एक बड़ा सवाल है। और जवाब अधिकारियो के पास। इसके अलावा बताया गया है कि ठेकेदार के संबंध सांसद और विधायक से भी है। अब देखना यह है की झांसी अधिकारी आखिर ठेकदार के कार्य को सही बताते है या फिर कोई कार्यवाही करते हे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in