March 15, 2025

सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने किया तीन मार्गो का शिलान्यास

 सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने किया तीन मार्गो का शिलान्यास

2724.96 लाख की लागत से होगा उक्त मार्गो का निर्माण

बाराबंकी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अज़मी रिज़वी)– सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने विकास खण्ड निन्दूरा में 27.900 किलोमीटर लागत 2724.96 लाख के तीन मार्गो का शिलान्यास किया।आज लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के अंतर्गत विकास खण्ड निन्दूरा के अंतर्गत ग्राम सैंदर में बड्डूपुर बजगहनी रोड से सिरकोहिया वाया भदरास मार्ग 7.000 किलोमीटर लागत -578.95 लाख, भदरास में लखनऊ महमूदाबाद रोड से निगोहा अटहरा बजगहनी रोड 15.700 किलोमीटर लागत-1754.28 व हाजीपुर मे धौरहरा पिच रोड से हाजीपुर रसूलपुर वाया ककरिहा मार्ग 5.200 लागत -391.73 के निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने विधिवत पूंजा अर्चना कर किया।सांसद उपेद्र सिंह रावत ने शिलान्यास कार्यक्रमो को सम्बोधित करते हुए कहाकि इन सभी मार्गों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत नई तकनीकी एफडीआर से किया जायेगा।

इन सड़कों के बन जाने से क्षेत्र के लोगो को अवागमन में काफी राहत मिलेगी।उन्होने बताया कि क्षेत्र कई सड़को के प्रस्ताव मेरे द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत चयनित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को भेजे गये थे जिसके क्रम मे इन मार्गो का चयन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना हो गया है।जिसका निर्माण अब किया जायेगा ।इसके लिए हम अपने क्षेत्र की तरफ से प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, मण्डल अध्यक्ष रजनीश वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद,लल्लन सिंह,मण्डल अध्यक्ष विनय मौर्या, पुजारी जी,राजकुमार यादव,अवधेश वर्मा, अशोक रावत रोहित भारती,चन्दन लाल,योग्नेद्र पटेल, विशाल सिंह, प्रदीप रावत, उदय राज,पूनम कनौजिया, जिलाध्यक्ष पारख महासंघ सुशील रावत,विनोद सिंह, पुतान सिंह, राजपाल,नरेंद्र सिंह,ज्ञानेंद्र सिंह सहित सैकड़ो की संख्या मे क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in