अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह का विदाई समारोह सम्पन्न

बाराबंकी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अज़मी रिज़वी)–जिला हमेशा से ही राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रमुख केन्द्र रहा है।पूरे मुल्क़ मे इसकी अपनी अलग पहचान है।यहां के लोगो ने हर समय और हर युग मे अपनी एकता,प्रेम और भाईचारे का परिचय दिया है।जो पूरे उत्तर प्रदेश में मिसाल है।उक्त विचार उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने ईदगाह कमेटी,शहर मुहर्रम कमेटी व बज़्म ए रहमत के तत्वावधान मे जनपद से स्थानांत्रित हुए अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) पूर्णेन्दु सिंह के विदाई समारोह में अध्यक्षीय भाषण देते हुए व्यक्त किए।विदित हो कि एएसपी पूर्णेन्दु सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान जिस तरह धार्मिक पर्वों को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने में सफलता पाई।जिससे प्रभावित होकर ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष मो उमैर किदवई के संयोजन में नगर के मुगल दरबार सभागर में एएसपी पूर्णेन्दु सिंह को जनपद से भावभीनी विदाई दी गई।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सिटी नवीन कुमार सिंह सहित नवागत एडिशनल एसपी अशुतोष मिश्रा, कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजय मौर्य को उनकी सेवाओ के लिए सम्मानित किया।ईदगाह कमेटी के महासचिव शहाब खालिद एडवोकेट ने कहाकि बाराबंकी शहर में लंबे समय बाद एक पुलिस अधिकारी के स्थानांतरण में इतने बड़े पैमाने पर सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष ताज बाबा राइन ने कहाकि जिस तरह से पुलिस अधिकारियों ने जनता की भावनाओ की कद्र की और समारोह मे बिना दखलंदाजी के उन्हे समर्थन दिया,वह हमेशा दिखाई देगा।पूर्णेन्दु सिंह ने कहा कि इससे पहले अगर मेरे पास करीब आधा दर्जन होते मैं जिलों में रहा हूं लेकिन यहां जो आपसी सौहार्द और प्रेम देखा, वह मैंने कभी नहीं देखा।खासकर ईद-उल-फितर और ईद-उल-अजहा के मौके पर जिस तरह समिति ने ईदगाह के मैदान पर दो नमाज पढ़कर समस्या का समाधान किया,वह सरकार की सड़को पर नमाज की लाइन का सम्मान करते हुए काबिले तारीफ है।एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा ने उपसिथत नागरिको से वादा किया कि वह भी पूर्णेन्दु सिंह के नक्शेकदम पर चलेंगे और अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे।इस मौके पर सभी कमेटियो की ओर से पूर्णेन्दु सिंह को शॉल भेंट की गई और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।कमेटी के सदस्य ओसामा अंसारी,इरफान कुरैशी,नैय्यर जमाल,मुजीब उद्दीन अंसारी,हाजी अब्दुल मुक्तदार,नसीम अहमद ने मोमेंटो भेंट किया।साथ ही विरासत विरासत के संयोजक परवेज अहमद भी अपने संगठन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन फ़ज़ल इनाम मदनी ने किया।कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बब्बन,पत्रकार हसमत उल्ला,तौकीर कर्रार, मो अफाक अली,फराजउद्दीन किदवाई,शहर इमाम मौलाना अब्बूजर, मो अंजुम किदवाई,अनवर महबूब किदवाई, दिलीप गुप्ता, सरदार मंजीत सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।