March 15, 2025

जीएसटी विभाग की टीम के डर से बाजार में लटके ताले

 जीएसटी विभाग की टीम के डर से बाजार में लटके ताले

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)–बिजनौर के बढ़ापुर पहुंचने की अफवाह से व्यापारियों में मची अफरा-तफरी दुकानों पर लटके ताले आपको बता दें मामला जनपद बिजनौर के बढ़ापुर का जहां पर जीएसटी विभाग की टीम पहुंचने की अफवाह सेअचानक बाजार में आग की तरह फैल गई जिससे व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर ताले लटकने शुरू हो गए बताते चलें जनपद बिजनौर के कई शहरों कस्बों में पिछले कई दिनों से जीएसटी विभाग की टीम ने आतंक मचा के रखा है जिससे बिजनौर सदर विधायक सूचि चौधरी भी विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ चुकी है साथ ही साथ नजीबाबाद, धामपुर जैसे शहरों में छोटे-छोटे ठेला व्यापारियों के भी जीएसटी विभाग के द्वारा चालान काटे गए तो वहीं शनिवार को लगभग 3 बजे बढ़ापुर में जीएसटी विभाग की टीम पहुंचने की अफवाह से व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और बाजारों में ताले लटकने शुरू हो गए जिससे व्यापारियों के नुकसान के साथ-साथ व्यापार पर भी इसका बुरा असर देखने को मिला है।।।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in