March 15, 2025

अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से 2 महिलाओं समेत एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत

 अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से 2 महिलाओं समेत एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)– बिजनौर में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से 2 महिलाओं समेत एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।3 मौत से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को सील करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश के लिए इधर-उधर भटकती रही। लेकिन अज्ञात वाहन चालक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।

दरअसल आपको बता दें बिजनौर में लगातार सड़क हादसों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि बिजनौर जिला प्रशासन सड़क हादसा को कम करने के लिए लगातार चेकिंग अभियान और लोगों को जागरूक भी कर रहा है। ऐसी ही आज दर्दनाक घटना नूरपुर धामपुर मार्ग पर हुई गांव मोरना के पास किसी अज्ञात वाहन से बाइक की भिड़ंत हो गई।हादसे में बाइक पर सवार दो महिलाओं समेत एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चालक के भी काफी गंभीर चोट आई। जिसको आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया हादसा इतना भीषण था कि 2 महिलाओं समेत तीनों एक मासूम ट्रक के नीचे कुचल गए।जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। और पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मृतकों के शव को सील करके घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश इधर-उधर करती रही फिलहाल मृतकों के परिवार में एक साथ तीन मौत से कोहराम मचा हुआ है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in