पेट्रोलिंग को निकली पुलिस पर भीड किया पथरावकई पुलिसकर्मी हुए घायल । गाडियाँ भी हुई क्षतिग्रस्त

बदायूं/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता विजय गौतम)– -बदायूं में शुक्रवार रात पेट्रोलिंग को निकली पुलिस टीम पर आक्रमक हुई भीड़ ने अचानक पथराव कर दिया। घटनाक्रम के बाद भारी मात्रा में पुलिस के साथ पीएसी बल मौके पर जा पहुंचा और पुलिस ने जमकर हमलावरों पर लाठियां भांजी। इस बीच जमकर खींचतान हुई और पुलिस के कुछ वाहन भी टूटने की सूचना है। इधर अफसरों का कहना है कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जबकि बाकी के उपद्रवियों को वीडियोग्राफी के आधार पर गिरफ्तार किया जाएगा। देर रात तक थाने में हमलावर भीड़ के खिलाफ लिखापढ़ी चल रही है।
घटना थाना अलापुर के कस्बा ककराला का है जहाँ पुलिस टीम रूटीन फुट पेट्रोलिंग को सीओ दातागंज के नेतृत्व में निकली थी। टीम में एसएचओ अलापुर संजीव शुक्ला समेत ककराला चौकी का पुलिस बल भी शामिल था। बताया जाता है कि इस दौरान टीम ने वाहनों की चेकिंग शुरू की और इसी बीच एक वाहन चालक को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक वाहन चालक का कहना था कि उसका वाहन चेक क्यों किया जा रहा है। इसी बात को लेकर पेट्रोलिंग टीम की उस व्यक्ति से झड़प हुई। जबकि कुछ देर बाद वह व्यक्ति अपने भाई समेत परिवार की महिलाओं और कुनबे के लोगों को ले आ गया। कुछ देर बाद ही ककराला के हालात बदल गए और वहां हिंसात्मक माहौल पैदा हो गया। भीड़ ने पुलिस पार्टी पर बेतहाशा पथराव शुरू कर दिया। जबकि चारों ओर से घिरी पुलिस पार्टी कुछ देर को बचाव की मुद्रा में आ गई। हालांकि कुछ ही देर में आसपास के थानों का पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और पीएसी भी आ गई। इसके बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी। काफी देर तक लठ्मारी हुई और इसी बीच पुलिस ने दो लोगों को कस्टडी में ले लिया है। जबकि वीडियोग्राफी भी कराई गई है। इसमें तमाम लोग पत्थर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।बताया जाता है कि घटनाक्रम में 6 पुलिसकर्मियों को चोट लगी है। जबकि कई पुलिस वाहन भी टूटने की सूचना है। हालांकि अफसरों ने केवल सीओ दातागंज की गाड़ी का शीशा टूटने की बात स्वीकारी है।
एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि दो हमलावरों को हिरासत में लिया गया है। ये मुख्य आरोपी हैं। बाकी की तलाश की जा रही है। पुलिस पर पथराव हुआ था जल्दी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।