March 15, 2025

इरम कालेज मे ओरिएंटेशन का किया गया आयोजन

 इरम कालेज मे ओरिएंटेशन का किया गया आयोजन

बाराबंकी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अज़मी रिज़वी)– सिरौलीगौसपुर क्षेत्र स्थित कालेज मे बीएड एवं डीफार्मा कक्षाओ के शुभारंभ के अवसर पर ओरिएंटेशन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डाक्टर बालेन्दु दुवेदी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के साथ ही कई मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बालेंदु दुवेदी ने कहा कि उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।जिससे हमेशा जीवन मे कुछ सीख मिलती है।महाविद्यालय के डायरेक्टर फैजी युनुस ने छात्र छात्राओ को सर्वांगीण विकास के लिए पढाई के साथ ही खेल एवं अन्य क्रिया कलापो पर भी सहभागिता करने की सलाह दी।इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ अभय पान्डेय,ललित,हिमांशु, आशीष, बद्री प्रसाद,अहमद,सत्येन्द्र आदि शिक्षको के साथ ही सभी विभागो के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in