August 8, 2025

सड़क हादसे में दो की दर्दनाक मौत एक गंभीर

 सड़क हादसे में दो की दर्दनाक मौत एक गंभीर

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–महोबा मुख्यालय के अति व्यतस्तम इलाके नरसिंह कुटी मंदिर के पास कार और बाइक के बीच हुई टक्कर के चलते बाइक सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मेडिकल कालेज झांसी रिफर किया गया है तो वहीं युवकों की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू की गई है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in