March 15, 2025

बेटी की घर में शादी है,परिवार समेत कश्यप समाज ने बैनर पोस्टर लेकर प्रशासन को दी धर्मपरिवर्तन चेतावनी

 बेटी की घर में शादी है,परिवार समेत कश्यप समाज ने बैनर पोस्टर लेकर प्रशासन को दी धर्मपरिवर्तन चेतावनी

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)– अलीगढ़ के थाना देहली गेट इलाके के इंदिरा नगर गली नंबर 3 निवासी कश्यप समाज के लोगों ने क्षेत्रीय भाजपा नेता व इलाका पुलिस से तंग आकर हाथों में बैनर पोस्टर लेकर धर्म परिवर्तन कि जिला प्रशासन को चेतावनी दी है क्षेत्रीय परिवार की युवती ने कहा है कि 9 दिसंबर यानी कि कल उसकी शादी है लेकिन क्षेत्रीय भाजपा नेता द्वारा पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से अनर्गल आरोप-प्रत्यारोप लगाकर मुकदमा पंजीकृत करा दिए हैं भाजपा नेता पर आरोप है कि वह युवती की शादी समारोह में रुकावट पैदा करने का प्रयास कर रहा है वही परिवार के समर्थन में आए समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा है कि अगर क्षेत्रीय भाजपा नेता वार्ड पार्षद के विरुद्ध एक्शन लेते हुए परिवार को आश्वस्त नहीं किया गया तो शादी समारोह रोककर समाज के लोग धर्म परिवर्तन कर हिंदू से मुस्लिम बन जाएंगे जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in