मिनी बैंक संचालक से दिनदहाड़े लूट होने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता गुलाम नबी कुरैशी)– – मिनी बैंक संचालक से दिनदहाड़े लूट होने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। पुलिस जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रही है। क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि धर्मेंद्र त्रिपाठी स्थानीय थाने के गोदहना गांव में मिनी बैंक का संचालन करते हैं। और सुबह कलेक्शन का रुपया लेकर प्रतिदिन तुलसीपुर से गोदहना गांव में पहुंचते हैं ।बुधवार की सुबह लगभग 6:00 बजे घर से ₹1 लाख अस्सी हजार लेकर अपने पल्सर बाइक से प्रतिदिन की तरह गोदहना जा रहे थे जो रास्ते में स्थानीय थाने के बिलोहा गांव के पास स्थित कुट्टी गांव के पास पीछे से आ रही कार ने ओवरटेक कर उनकी बाइक को रोक लिया और हाकी से वार करने लगे अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने बैग फेंक दिया जिसे लेकर कार सवार फरार हो गए । धर्मेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि उनके के कंधे और सिर में चोट आई है । प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है ।वहीं इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि सफेद कार होने की जानकारी मिली है । चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने 2 टीमें बनाकर जांच प्रारंभ कर दी है । जिसके प्रथम चरण में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है । और पीड़ित के बाइक की फिंगरप्रिंट की भी जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।