March 15, 2025

गुलदार की रहस्यमई हुई मौत

 गुलदार की रहस्यमई हुई मौत

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)– बिजनौर के धामपुर नगीना राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंझेढ़ा चौकी के समीप आज एक पांच फीट लम्बा गुलदार रहस्मयी ढ़ंग से मृत पाया गया। गुलदार कुछ मौत की खबर सुनते ही मौके पर भीड़ जमा हो गयी ।सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है। वन‌ दरोगा ने जानकारी देते हुए बताया कि‌ गुलदार कि गुलदार सड़क के किनारे मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला है। इसकी मौत कैसे हुई है इसका पता पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। गुलदार की मौत यदि किसी वाहन के टकराने से हुई तो गुलदार सड़क के किनारे पर गिरा हुआ मिलता। परन्तु वह सड़क किनारे न होकर सड़क से दूर एक खेत में पड़ा मिला है। गुलदार की मौत कैसे हुई है यह रहस्य बना हुआ है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in