सड़क किनारे एक तालाब में एक 38 वर्षीय व्यक्ति का गला सड़ा शव मिलने से हड़कंप मच गया

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)_बिजनौर के अफजलगढ़ गांव हिदायतपुर चौहड़वाला में सड़क किनारे एक तालाब में एक 38 वर्षीय व्यक्ति का गला सड़ा शव मिलने से हड़कंप मच गया। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की बारे में ग्रामवासियों से पूछताछ की। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार को दोपहर क्षेत्र के गांव हिदायतपुर चौहड़वाला में सड़क किनारे एक 38 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा देखा। सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाल मनोज कुमार सिंह,क्राइम इंस्पेक्टर आरपी सिंह,एसएसआई आशीष तोमर ने पुलिस टीम की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवा कर शव की शिनाख्त ग्रामीणों से कराई। वही शव लगभग एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। शव गला सड़ा होने के कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की बारे में ग्रामीणों से पूछताछ कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।