किसी भी कीमत पर शिक्षक का शोषण बर्दाश्त नहीं

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट की प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय सीतापुर का धरना आयोजित किया गया जिसमें निलंबित शिक्षक राकेश कुमार आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर सेहरा माल जिला सीतापुर को उनके विद्यालय में कार्यभार ग्रहण कराया जाए.. ।
कृषक इंटर कॉलेज और काल्विन इंटर कॉलेज के तमाम शिक्षकों का बकाया वेतन की फाइल को तत्काल निपटते हुए उनका अवशेष जारी किया जाए । जिले में लंबित पड़ी चयन वेतनमान/प्रोन्नत वेतनमान संबंधित तमाम फाइलों का निपटारा फाइलों को मंगाकर किया जाए.. आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पर सेहरा माल सीतापुर के संस्कृत विषय के अध्यापक का मानसिक, आर्थिक शोषण करते हुए गलत तरीके से निलंबन कर दिया गया जिसके लिए प्रदेश भर से शिक्षक इस व्यवस्था को खत्म करने और शिक्षक के बहाली हेतु लड़ाई लड़ने के लिए संकल्पित है प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने कहा कि शिक्षक राकेश कुमार का निलंबन असंवैधानिक तरीके से किया गया है उनकी बहाली हर हाल में होनी चाहिए अन्यथा हम लोग प्रदेश स्तर पर आंदोलन को मजबूर होंगे..
प्रदेशीय महामंत्री राजीव यादव ने अपनी बात रखते हुए कहा कि..
अधिकारी भी नौकरी करते हैं उन्हें शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए लगाया गया है उन्हें किसी भी हाल में प्रबंधक के प्रतिनिधि के तौर पर कार्य नहीं करना चाहिए प्रदेश भर में आए दिन ऐसी घटनाएं खुलेआम हो रही है लेकिन संगठन चुप नहीं बैठेगा नियम कानून के दायरे में हम संघर्ष करेंगे और अपना हक लेकर ही रहेंगे..
प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार कुशवाहा ने कहा आयोग द्वारा चयनित, माननीय न्यायालय द्वारा निर्देशित और किसी भी अपराध में वांछित ना होने के बावजूद भी एक शिक्षक से अपराधी जैसा बर्ताव प्रबंधकों एवं अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है… ऐसी व्यवस्थाओं को निश्चित रूप से संगठन खत्म करने के लिए संकल्पित है..
प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि शिक्षक को किसी भी सूरत में निराश नहीं होना चाहिए संगठन हर हाल में उनके साथ हैं और किसी भी अधिकारी या प्रबंधक को उसकी गलत नीतियों के लिए सबक सिखाने और अपना हक लेने के लिए सक्षम है अगर जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन पर संगठन बैठेगा..सड़क से संसद तक संघर्ष किया जाएगा..
धरने में प्रदेशभर से तमाम जनपदों से सैकड़ों शिक्षक ने प्रतिभाग किया..
निलंबित शिक्षक को न्याय दिलाने के लिए और समर्थन में अंबिका प्रसाद, सुरेश प्रताप सिंह, सुधाकर ज्ञानार्थी,तीर्थराज पटेल, जयराम यादव, बिरजू सरोज, अशोक मौर्य, ओम प्रकाश शर्मा, सुरेश कुमार, संदीप शुक्ल, संदीप पटेल, मोहम्मद मोहिउद्दीन अंसारी सहित कईलोगों ने अपनी बात रखी…
कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष राजकमल कनौजिया और जिला मंत्री ताराचंद पटेल संरक्षक डॉ बृजेन्द्र कुमार के सहयोग से किया गया…
इस कार्यक्रम में अनिल वर्मा, रामकिशोर, रामबाबू, मम्मी का प्रसाद विकास कुमार ज्ञानदास वर्मा मनु लाल शास्त्री जनार्दन कुमार डॉ सुनील कुमार।