August 8, 2025

पांच जोड़े आपसी मतभेद को छोड़कर एक साथ रहने को हुए राजी

 पांच जोड़े आपसी मतभेद को छोड़कर एक साथ रहने को हुए राजी

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)- पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चन्द्रभान के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव दीक्षित के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन सीतापुर में पति-पत्नी से संबंधित पारिवारिक विवादों को प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र एवं काउंसलर के द्वारा शिकायतकर्ता व विपक्षीगणों को सुनकर काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान पांच जोड़े, सताना पत्नी प्रदीप निवासी ग्राम रिहार थाना तम्बौर, आयशा पत्नी राजाबाबू निवासी ग्राम मो0 मिल बाजार थाना हरगांव, रेनू पत्नी बहोरीलाल निवासी ग्राम बडौरा थाना रामकोट,रामावती पत्नी तिवारी निवासी बाछेपुर थाना सकरन,मिन्नी पत्नी ओमकार निवासी रेउसा सीतापुर आपसी मतभेद दूर कर एक साथ रहने को राजी हुए एवं परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पांच जोड़ों की विदाई कराई गई। काउंसलिंग के दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र, मांडवी मिश्रा, महिला थाना प्रभारी उ0नि0 पूजा यादव, महिला आरक्षी मंजीता चौहान, महिला आरक्षी नीतू व आरक्षी रामप्रवेश मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in