बाइक सवार की मावेशी सामने आने से गिरा

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)– बिजनौर के अफजलगढ़ गांव नवाबपुरा तुरतपुर मार्ग पर एक बाइक सवार युवक के सामने मवेशी आ जाने पर बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया। शुक्रवार को देरशाम बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव चंपतपुर चकला निवासी सुरजीत उम्र 23 वर्ष पुत्र कृष्ण सिंह अपनी बाइक द्वारा कादराबाद की और से अपने गांव वापस जा रहा था। इस दौरान नवाबपुरा तुरतपुर मार्ग पर पहुंचते ही अचानक सड़क पर आए किसी मवेशी से बाइक की टक्कर हो गई। जिसके चलते बाइक सवार सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।