राजस्थान से लौटे युवक का फंदे से लटका मिला शव परिजनों ने लगाया हत्या के आरोप

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–जनपद महोबा में थाना खन्ना क्षेत्र के ग्राम बहिंगा निवासी बृजराज पत्नी व बच्चों के साथ राजस्थान में रहकर मेहनत-मजदूरी का काम करता है। एक सप्ताह पहले उसका बड़ा पुत्र 25 वर्षीय सोनू घर वापस लौटा था दो दिन से सोनू से बात न होने पर परिजनों को आशंका हुई शुक्रवार को परिजन घर लौटे तो सोनू का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिलने से हड़कम्प मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए मामले की तफ्तीश शुरू की गई है। वहीं मृतक की मां किशोरी देवी ने बताया कि 30 नवंबर की रात सोनू से मोबाइल पर बात हुई थी। जिसमें उसने गांव के कुछ लोगों द्वारा मारपीट किए जाने की बात बताई थी। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। घर आकर देखने पर सोनू का शव फंदे पर लटका मिला और दरवाजे खुले थे मां ने बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।