March 15, 2025

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 16 लाख कीमत की स्मैक पकड़ी

 पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 16 लाख कीमत की स्मैक पकड़ी


बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)– बिजनौर एसपी दिनेश सिंह के द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंडावली पुलिस ने 16 लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया मंडावली थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस अधीक्षक बिजनौर के द्वारा नशे के खिलाफ नया सवेरा नाम से चलाए जा रहे अभियान के तहत मंडावली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे का कारोबार करने वाले अल्ताफ पुत्र शमशाद निवासी टीसुआ जिला बरेली को मंडावली भागूवाला मार्ग पर ग्राम मीरमपुर बेगा के निकट जिला सहकारी बैंक से थोड़ा आगे से गिरफ्तार किया तलाशी लेने पर उसके पास से करीब 161 .75 ग्राम स्मैक बरामद हुई आरोपी ने बताया यह स्मैक बेचने के लिए सलमान नाम के युवक ने ₹10000 मजदूरी पर उसको कलियर शरीफ भेजा था लेकिन पार्टी से रुपए के लेन-देन को लेकर बात नहीं बनी जिस कारण वह यह स्मैक वापस लेकर आ रहा था और यहां पकड़ा गया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in