March 15, 2025

पुरानी रंजिश को लेकर आधार्जन दबंगों के खेला खूनी खेल, एक की मौत, एक की हालत गंभीर, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम,

 पुरानी रंजिश को लेकर आधार्जन दबंगों के खेला खूनी खेल, एक की मौत, एक की हालत गंभीर, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम,

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)- अलीगढ़ में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों के द्वारा खूनी खेल खेलने का मामला सामने आया है जहां आधादर्जन दबंगों पर दो लोगों के साथ लाठी डंडों व फरसे से मारपीट के आरोप लगे है वहीं मारपीट का शिकार हुए एक युवक ने अपने प्राण त्याग दिए दूसरा व्यक्ति मौत और जिंदगी के बीच झूझता नजर आरहा है।

दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ के कोतवाली इगलास क्षेत्र के गांव अमरपुर धाना का है जहाँ ग्राम प्रधान पक्ष की ओर से की गई मारपीट में दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। रात में हुए झगड़े से गांव में दहशत का माहौल हो गया। बाद में एक की जेएन मेडिकल कालेज में मौत हो गई। दूसरे भाई का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। इस घटना से गांव में तनाव है। प्रधान व उसके पुत्र फरार हैं। पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी है। अमरपुर धाना निवासी देवजीत सिंह (25) व उसका भाई सुरेंद्र सिंह रविवार रात खेत में पानी लगा रहे थे। रात आठ बजे के करीब प्रधान देवेंद्र के पुत्रों से रंजिश को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी की दोनों ओर से मारपीट हो गई। प्रधान पक्ष की ओर से दोनों भाईयों की लाठी, डंडों से जमकर पिटाई की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर खेत पर पहुंचे स्वजन घायलों को कोतवाली इगलास लेकर पहुंचे। वहां से पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इगलास भेज दिया। हालत गंभीर होने पर यहां से उन्हें मलखान सिंह जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां से भी उन्हें जे एन मेडिकल के लिए भेज दिया। जहां देवजीत की मौत हो गई है। महेंद्र का गम्भीर हालत में उपचार चल रहा है। पोस्टमार्टम हाउस से गांव में शव पहुंचते ही चीखपुकार मच गयी। आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, और गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा काटने लगे। जाम की सूचना पर सीओ इगलास राघवेंद्र सिंह, इगलास कोतवाल विजय सिंह व गोंडा पुलिस मौके पर पहुंच गयी। सीओ द्वारा जाम लगे रहे आक्रोशित परिजनों को 24 घंटे में प्रधान पक्ष की गिरफ्तारी करने की बात कही गयी। इसके बाद उन्होने जाम को खोल दिया है। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in