लगातार शिकायतों के बाद भी नही हो रहा आशा बहुओं की समस्याओं का समाधान

बरेली:(वसीम अहमद)-बरेली में ऑल इंडिया आशा बहू सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष राम श्री गंगवार के नेतृत्व में अपनी समस्याओं को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन दिया और बताया कि आशा बहुओं का ₹750 वाला मानदेय पिछले 1 साल से अटका हुआ है उसका भुगतान नहीं किया गया है।
आशा बहुओं का कहना है वह घर घर जाकर टीवी के रोगी को दवा खिलाती है अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाती हैं और उनका ही भुगतान नहीं किया गया है । उन्होंने कहा कि पिछले 5 माह से अभी तक कोई भी भुगतान नहीं किया गया है ।
आशाओं का यह भी कहना है कि भुगतान न होने की वजह से आशाएं भुखमरी के कगार पर है फिर भी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में मन लगाकर सहयोग कर रही है अधिकारियों की उपेक्षा झेल रही हैं अस्पताल में आशाओं को अपमानित किया जा रहा है ।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांग की कि आशाओं का तुरंत भुगतान किया जाए ताकि वह अपने जीवन का गुजारा कर सकें ज्ञापन देने वालों में रामश्री गंगवार , कमलेश , सीमा गंगवार , रजनी , रूपवती , संगीता आदि भारी संख्या में आशाएं मौजूद रही।