सिढ़पुरा एटा मार्ग पर अज्ञात बस ने 9 वर्षीय मासूम को रौंदा

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–सिढ़पुरा एटा मार्ग पर अज्ञात बस ने 9 वर्षीय मासूम को रौंदा,मासूम बच्चे की घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत,गुस्साए ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम,खेत से साइकिल पर चारा लेकर अपने घर जा रहा था मासूम,अज्ञात बस ने मासूम को रौंदा,बस चालक बस लेकर फरार,घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी के साथ भारी पुलिस बल मौके पर,सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला खेमी का रहने वाला था मृतक मासूम।