एसडीएम के पेशगार व स्टेनो पर रिश्वत के पैसे लेने का आरोप

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)–बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा एसडीएम के पेशगार व स्टेनो पर रिश्वत के पैसे लेने का आरोप लगाते हुए बात चीत की एक ऑडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। इसी मामले को लेकर तहसीलदार चाँदपुर के द्वारा पीड़ित को नोटिस जारी कर कार्यालय बुलाकर पूरे प्रकरण के सम्बंध में बयान दर्ज कराया है।
पूरा मामला जनपद बिजनौर के तहसील चांदपुर क्षेत्र का है जहां पर मोहम्मद यामीन नाम के व्यक्ति ने चांदपुर एसडीएम मांगेराम चौहान के पेशकार पर जमीन के मुकदमे को लेकर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए ऑडियो वायरल किया था जिस संबंध में चांदपुर तहसीलदार द्वारा जमीन के नाम एक नोटिस जारी कर उसे 23 नवंबर को अपने कार्यालय बुलाकर संबंधित मामले में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था वही बयान दर्ज कराने के बाद कार्यालय के बाहर निकले।
पीड़ित युवक मोहम्मद यामीन ने बताया,कि मेरे तहसीलदार चाँदपुर के यहाँ पर बयान थे मेरा 116 में जमीन का मुकदमा चल रहा था।
पीड़िता का आरोप है कि दूसरे पक्ष से पैसे लेकर मेरा मुकदमा खारिज कर दिया गया। पीड़ित ने एसडीएम के पेशगार पर 18 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया है। वही राकेश बाबू पर 15 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि पैसे मांगने पर इन्होंने कहा तुझसे पैसे लिए जाए तो ले लेना।
पीड़ित का आरोप है कि मेरा मुकदमा मुरादाबाद चला गया जहाँ से मुकदमा मेरे पक्ष में हो गया। अब मैं इन लोगो से अपने पैसे वापस माग रहा हूं तो ये लोग मुझे पैसे नही दे रहे है और कह रहे है अगर आपके बसकी हो तो ले लेना।
आखिर यह रिश्वत लेंने का आरोप जो मोहम्मद यामीन द्वारा लगाया गया है कहा तक सच है यह एक जाच का विषय है। इन सब का आखिर कौन जिम्मेदार है। क्या आला अधिकारियों में मामला संज्ञान में आने के बाद दोषियों के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही होगी ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है। अगर बात प्राइवेट आदमी की की जाए तो माननीय मुख्यमंत्री के सख्त आदेश है किसी भी कार्यालय में प्राइवे व्यक्ति काम नही कर सकता। अब रिश्वत मामले में कौन है जिम्मेदार, आला अधिकारियों को लेना होगा संज्ञान।