गैंगेस्टर कोर्ट में तारीख पर पहुचे सांसद अफ़ज़ाल अंसारी

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान)- ख़बर गाजीपुर से है। जहां योगी सरकार 2.0 बनने के बाद आपराधिक मुकदमों में तेजी देखी जा रही है। मोहम्दाबाद के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की हत्या के बाद अफ़ज़ाल अंसारी पर चल रहा है गैंगेस्टर का मुकदमा। इस मुकदमें में मोख्तार अंसारी समेत कई लोग हैं आरोपी। एडीजीसी नीरज श्रीवास्तव ने की पुष्टि, कहा सांसद अफ़ज़ाल अंसारी कोर्ट पहुचे थे, लेकिन कतिपय कारणों से गवाह के नहीं आने से तारीख 19 दिसम्बर 2022 पड़ी।