November 15, 2025
Breaking

प्राथमिक विद्यालय में जर्जर पड़े क्लासरूम के फर्श, कमरों के बाहर पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

 प्राथमिक विद्यालय में जर्जर पड़े क्लासरूम के फर्श, कमरों के बाहर पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)–जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा को बढ़ावा देती नजर आ रही है तो वहीं दूसरी ओर चंद अधिकारी व जनप्रतिनिधि सरकार व मुख्यमंत्री के शिक्षा को बढ़ावा देने वाले मिशन को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, इसका जीता जागता उदाहरण अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के नगला पटवारी के प्राथमिक विद्यालय में देखा जा सकता है, जहां 2 माह पूर्व बे मौसम हुई बरसात के बाद विद्यालय के क्लास रूम के फर्श जर्जर हो गए हैं जिसके चलते विद्यालय के विद्यार्थी कमरों के बाहर पढ़ने को मजबूर हैं। जानकारी देते हुए प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य असलम जावेद ने बताया कि 2 माह पूर्व बेमौसम हुई बरसात के बाद विद्यालय की कपड़ों में भारी मात्रा में जलभराव हो गया था जिसके चलते विद्यालय के सभी क्लास रूम के पास बैठ गए हैं, उन्होंने बताया कि फर्श इतने ज्यादा बैठ गए है कि विद्यार्थियों के चोटिल होने या फिर फर्श में उनके पैर फंसने की संभावनाएं रहती है, यही कारण है कि 2 माह से विद्यार्थियों को क्लास रूम के बाहर पढ़ाया जा रहा है, उन्होंने बताया कि इस मामले से शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ शासन को भी पत्र लिखा जा चुका है लेकिन अभी तक विद्यालय की मरम्मत नहीं कराई गई है, फिलहाल विद्यालय के फर्श स्थिति जर्जर होने के चलते विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापक विद्यार्थियों को क्लास रूम के बाहर पढ़ने को मजबूर हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in