August 9, 2025

पुलिस ने लूट व चोरी की कई घटनाओं में शामिल एक बदमाश का एनकाउंटर कर गिरफ़्तार किया

 पुलिस ने लूट व चोरी की कई घटनाओं में शामिल एक बदमाश का एनकाउंटर कर गिरफ़्तार किया

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश: (संवाददाता एकरार खान)– ख़बर गाजीपुर से है।जहां पुलिस ने लूट व चोरी की कई घटनाओं में शामिल एक बदमाश का एनकाउंटर किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।हालांकि गाजीपुर पुलिस के हर पिछले एनकाउंटर की तरह इस एनकाउंटर में भी बदमाश के पैर में ही गोली लगी है और उसका साथी भागने में सफल रहा है।रात करीब 9.30 बजे कासिमाबाद पुलिस को सूचना मिली की लूट व चोरी की विभिन्न घटनाओं में शामिल निखिल यादव अपने एक साथी के साथ बाइक से आ रहा है।सूचना पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सिदोत के पास पुलिस ने घेराबंदी की पर बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकले।स्वाट टीम भी उस समय कासिमाबाद में ही गश्त पर थी।स्वाट टीम और कासिमाबाद थाना पुलिस ने दोनों बदमाशो को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन के पास दोनों बदमाशों को घेर लिया पर उन्होंने पुलिस पर फिर गोली चला दी।पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश निखिल यादव को पैर में गोली लग गयी और उसका साथी भागने में सफल रहा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in