March 15, 2025

ट्रक ने स्कूटी सवार छात्रों को मारी टक्कर, एक छात्र की हुई मौत

 ट्रक ने स्कूटी सवार छात्रों को मारी टक्कर, एक छात्र की हुई मौत

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)- अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र के मंडी के निकट सोमवार सुबह स्कूटी सवार छात्रों को ट्रक ने रौंद दिया। जिसमें 15 वर्षीय दीपांशु पुत्र प्रेमसिंह निवासी सुजानपुर थाना खैर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि दीपांशु सोमवार को गांव के अन्य छात्र के साथ खैर में स्कुल जा रहा था। तभी पीछे आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमे दीपांशु की मूत हो गई। स्कूटी चला रहे बुलबुल को हलकी चोट लगी है। दीपांशु दो भाइयों में बड़ा था।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in